
निपनिया ग्राम पंचायत में समस्याओं का अंबार, जल्द समाधान न होने पर घेराव की चेतावनी
(महराजगंज से -सतीश पाण्डेय की रिपोर्ट)
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।नौतनवां विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत निपनिया की मुख्य सड़क इन दिनों बदहाली और प्रशासनिक उपेक्षा की मार झेल रही है। सड़क की खस्ताहाली, जल-जमाव और नालियों की सफाई न होने से ग्रामीणों का जीवन दूभर हो गया है। जगह-जगह गहरे गड्ढे हादसों को न्योता दे रहे हैं, तो वहीं नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहकर कीचड़ और दुर्गंध फैला रहा है। ग्रामीणों में इस अव्यवस्था को लेकर भारी आक्रोश है।
नाली पर अवैध कब्जा बना समस्या की जड़
ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा नाली पर कब्जा कर लिया गया है, जिससे जल निकासी पूरी तरह बाधित हो गई है। इसी के कारण सड़क पर करीब दस फीट लंबा और दो फीट गहरा गड्ढा बन गया है। बारिश के दौरान यह गड्ढा दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। कई ग्रामीण गिरकर चोटिल हो चुके हैं, और ऑटो चालक भी इस मार्ग से गुजरने से कतरा रहे हैं।
ग्राम पंचायत सचिव पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों ने ग्राम पंचायत सचिव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सचिव प्रतिदिन इसी रास्ते से गुजरती हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे भी कर रही हैं, फिर भी स्थिति से आंखें मूंदे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह खुली लापरवाही जनता की समस्याओं से मुंह मोड़ने जैसा है।
ग्रामीणों की चेतावनी – जल्द समाधान नहीं तो होगा विकासखंड घेराव
बढ़ती समस्याओं और प्रशासनिक उदासीनता से क्षुब्ध ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि नाली से अवैध कब्जा हटाकर जल निकासी व्यवस्था बहाल नहीं की गई और सड़क की मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू नहीं हुआ, तो वे नौतनवां विकासखंड कार्यालय का घेराव करेंगे। उनका कहना है कि अब और चुप बैठना संभव नहीं, समस्याओं का समाधान चाहिए, आश्वासन नहीं।
प्रशासन ने लिया संज्ञान, कार्रवाई का भरोसा
इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने कहा, “मामला अभी तक संज्ञान में नहीं था। अब इसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”
More Stories
गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर सड़क हादसा, पति-पत्नी घायल, तीन वाहन क्षतिग्रस्त
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज-05 अभियान संचालित
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हिंसक टकराव, पांच हिरासत में