Friday, December 26, 2025
Homeबिहार प्रदेशसफेद कोबरा सर्प निकलने के ग्रामीणों में भय का माहौल

सफेद कोबरा सर्प निकलने के ग्रामीणों में भय का माहौल

पश्चिम चंपारण/बिहार(राष्ट्र की परम्परा)
नौतन प्रखंड के मंगलपुर गुदरिया पंचायत के वार्ड नंबर 5 वार्ड में मुन्ना प्रसाद श्रीवास्तव की आटा चक्की की पानी टंकी में सफेद कोबरा सर्प को पाया गया, सर्प को देखकर ग्रामीणों में भय छा गया। ग्रामीणों ने फॉरेस्ट विभाग को फोन से सर्प के बारे में सूचना दिए। फॉरेस्ट विभाग के पदाधिकारी प्रदुमन गौरव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने कर्मचारियों को पकड़ने के लिए भेज दिए। सूचना पाते हैं फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारी 45 मिनट में बेतिया पहुंच गए। अथक प्रयास करने के बाद सफेद कोबरा को कब्जे में लेकर प्लास्टिक के बोरा में रखकर साथ में ले गए। किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ और शांति से सर्प को पड़कर जंगल की ओर ले गए। अगर ऐसा संबंधित किसी प्रकार का शिकायत करना है तो फॉरेस्ट विभाग का नंबर 8285 79 9758 इस पर कॉल कर सूचना दे सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments