Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपुल न बनने से ग्रामीणों की मजबूरी, अब भी नाव से पार...

पुल न बनने से ग्रामीणों की मजबूरी, अब भी नाव से पार कर रहे नदी

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के कोपागंज ब्लॉक क्षेत्र के भगवानपुर और डगौली में तमसा नदी पर पुल का निर्माण नहीं होने से आज भी ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नाव से नदी पार कर आवागमन कर रहे हैं। यहां पर पुल का निर्माण किए जाने के लिए जनप्रतिनिधियों ने कई बार घोषणा तो की है, लेकिन अभी तक उस पर अमल नहीं हो पाया है। इसके कारण समस्या जस की तस बनी हुई है। मजबूरी में यहां के ग्रामीण आज भी नाव से नदी पार कर अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। क्षेत्र के अभिनाथ यादव, मंदिरका साहनी छन्नू साहनी विनय कुमार पंकज कुमार सिंह मदन सिंह मिश्री विश्वकर्मा झौहारी विश्वकर्मा शरीख राम मास्टर रामाधार चौहान धर्मेंद्र सोनकर शैलेंद्र यादव अभिज्ञान यादव आदि ग्रामीणों ने कहा कि भगवानपुर टोंस नदी के तट पर बने प्राचीन शिव मंदिर और नरसिंह भगवान की कुटी है। कहां कि मंदिर और कुटी पर काफी दूर-दूर क्षेत्रों के श्रद्धालु पूजा पाठ करने आते हैं। कहां कि पुल न होने से आने जाने में लोगों को काफी दिक्कत होती है। ग्रामीणों कहा कि पुल के बन जाने से कोई रियापार, अलीपुर, डगौली, शेखवलिया, देवलास आदि गांव के लोगों का यहां आना काफी सुगम हो जाएगा। लंबे समय टोंस नदी पर पुल बनाने की मांग कहा कि बरसात में शाम होते ही आवागमन बंद हो जाता है। इसे स्कूली बच्चों और प्रतिदिन आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के चलते न केवल क्षेत्र पिछड़ा हुआ है बल्कि काफी लंबे समय टोंस नदी पर पुल बनाने की मांग की जा रही है लेकिन आज तक जनप्रतिनिधि ग्रामीणों की मांग को अनसुना कर चुप्पी साधे रहे हैं। कहा कि टौंस नदी पर पुल न होने से क्षेत्र जहां आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों के आवागमन बाधित रहता है वहीं पुल के अभाव में क्षेत्र का विकास भी बाधित है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments