February 22, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ग्राम प्रधान निर्वाचित होने पर ग्रामीणों में हर्ष

यशोदा देवी ने भारी मतों से की जीत हासिल

रामपुर कारखाना /देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। रामपुर कारखाना विकाश खण्ड के ग्राम पंचायत शाहबाजपुर से यशोदा देवी पत्नी मुन्ना यादव उपचुनाव में ग्राम प्रधान निर्वाचित हुई।इन्होंने चुनाव में कुल 805 मत प्राप्त किया वही इनके निकटतम प्रतिद्वंदी को 512 मत प्राप्त हुआ । यशोदा देवी ने कुल 257 मतों से जीत हासिल की । इस जीत की खुशी में ग्रामीणों ने यशोदा देवी व इनके पति मुन्ना यादव को बधाई दी ।इस दौरान राजेश मिश्र,विनय कन्नौजिया,इंद्रजीत विश्वकर्मा,पारस यादव,राम भरोसा यादव, नन्द लाल जायसवाल,रामदयाल श्रीवास्तव,दरोगा विश्वकर्मा, संजीव कुमार गौतम,गोपाल कुमार गौतम,अमित कुमार गौतम,सोनू यादव,संदीप यादव,शकील अहमद,दयानंद यादव,मृत्युंजय पाण्डेय,सुरेंद्र कन्नौजिया,त्रिपुरारी गौण आदि उपस्थित रहे और बधाईयां दी ।