देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)।शहर के कृष्णा नगर टीचर कालोनी देवरिया खास स्थित देवरिया प्राइवेट आईटीआई के छात्र विकास कुमार ने पूरे देश में आईटीआई के फीटर ट्रेड से पहला स्थान हासिल किया है। शनिवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में दीक्षांत समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे कौशल सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। उसकी इस उपलब्धि पर जहां परिवार में हर्ष का माहौल है वहीं विद्यालय परिवार भी प्रशिक्षु छात्र की सफलता पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। बिहार प्रांत के गोपालगंज
जिले के महेशपुर निवासी विकाश ने आईटीआई फीटर ट्रेड से प्रशिक्षण के लिए शहर के देवरिया खास स्थित देवरिया निजी आईटीआई में पढ़ाई कर रहा था। दो वर्षीय पाठ्यक्रम में विकास ने अपने ट्रेड में देश में पहला स्थान लाकर अपनी मेधा का परचम लहराया है। उधर नई दिल्ली में शनिवार को विज्ञान भवन में सर्वाधिक अंक पाने वाले प्रशिक्षु छात्रों को सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था। जिसमें विकाश का भी नाम शामिल था। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकाश कुमार को कौशल सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। विकाश कुमार का कहना है कि प्रधानमंत्री जी द्वारा सम्मान मिलना एक सपने जैसा है इसे बस शुरुआत मानता हूं। उसका कहना है कि संघर्ष से सफलता तक में विद्यालय का बेहतर माहौल व पढ़ाई से हुआ है। इस कड़ी को
मंजिल मिलने तक जारी रखूंगा। वहीं विकाश को मिली ऐतिहासिक उपलब्धि पर आईटीआई कालेज के प्रबंधक सुरेन्द्र कुशवाहा व प्रधानाचार्य अमन कुशवाहा ने बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विद्यालय की तरफ से उसे आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए 12 हजार रुपए प्रोत्साहन को रुप में दिया है। प्रबंधक ने कहा कि यह हम सभी के लिए ऐतिहासिक क्षण है।
ये भी पढ़ें –मदनपुर समेत कई रास्ते बंद, एंबुलेंस फंसने से मरीज के साथ तीमारदारों की जान हलक में फसी
ये भी पढ़ें –सड़क धंसी, जलजमाव और बाढ़ ने किया शहर का हाल बेहाल
ये भी पढ़ें –“CEC बैठक में बना बड़ा आम सहमति — बिहार में जल्द चुनाव का बिगुल”
ये भी पढ़ें –उत्तर प्रदेश में 7 अक्तूबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, शासन ने जारी किया आदेश
ये भी पढ़ें –देवरिया में तूफानी बारिश का कहर : सड़क पर गिरे पेड़ से युवक घायल, डीएम दिव्या मित्तल ने संभाली कमान
ये भी पढ़ें –बिहार के कई जिलों में आफत की बारिश: सीवान, गोपालगंज, सारण समेत कई जिलों में स्कूल-कॉलेज शनिवार को रहेंगे बंद
ये भी पढ़ें –🚆 देवरिया में बारिश से रेल संचालन ठप कई ट्रेनें घंटों खड़ी
ये भी पढ़ें –बेंगलुरु में बिजली के तार से हाथी की दर्दनाक मौत, वन विभाग ने शुरू की जांच