Wednesday, January 14, 2026
HomeUncategorizedअन्य खबरेविद्यार्थी परिषद ने विवेकानंद के जयंती पर युवा पखवाड़ा शुरू किया

विद्यार्थी परिषद ने विवेकानंद के जयंती पर युवा पखवाड़ा शुरू किया

भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवनगर जिला द्वारा गुरुवार को युवाओं के प्रेरणास्रोत,भारतीय संस्कृति के उद्धारक,चित्त और मन को एकसूत्र में पिरोने वाले, स्वामी विवेकानन्द की जयंती के अवसर पर युवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत, जिले के नगर इकाई भागलपुर के आदर्श समता कन्या इंटर कॉलेज धर्मेर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस दौरान प्रवासी कार्यकर्ता प्रांत सह मंत्री शिवाजी यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के अत्यंत उँचे विचार हमें जीवन में हज़ारों सीख देते हैं, जिसमें आत्मनिरीक्षण आत्मविश्वास जीवन में सादगी व नर से नारायण तक पहुँचने के सूत्र शामिल है।
जिला संगठन मंत्री अमर्त्य सुंदरम् ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने उपदेश दीया कि, समस्याओं के प्रति उदासीन रहने वाला व्यक्ति युवा नही हो सकता, समस्याओं से संघर्ष करने वाला ही युवा माना जाता है। हमें निरन्तर समस्याओं से संघर्ष करते हुए हमें जीवन मे आगे बढ़ना चाहिए । इस कार्यक्रम के संयोजक नीरज तिवारी ने कहा उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका मिथिलेश शर्मा बालमुकुंद मिश्रा, रविशंकर तिवारी ,नीरज मिश्रा ,पूनम देवी, योगचार्य धर्मेश पाण्डेय,अनिता तिवारी, स्मृति पाठक ,हेमंत मिश्रा, जय मिश्रा ,और गायक आशीष यादव अजनवी सहित छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments