कर्मचारी का वेतन रोक किया स्थानांतरित
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l कुबेरस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा मेडिकोलीगल के नाम पर अवैध वसूली किए जाने का मामला सामने आया है। यह मामला तब प्रकाश में आया जब एक महिला ने काउंटर पर 570 रुपए प्रति व्यक्ति मांगे जाने का वीडियो बनाकर, सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने आनन फानन उक्त कर्मी का वेतन रोकते हुये स्थानांतरित कर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है, तथा अग्रिम कारवाई हेतु उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है।
बता दे कि शुक्रवार देर शाम वायरल हुए इस वीडियो में सीएचसी में पर्ची काउंटर पर बैठे कर्मचारी को मेडिकोलीगल प्रक्रिया के लिए चार बच्चियों की मां से प्रति व्यक्ति 570 रुपए मांगते हुए देखा जा सकता है। महिला द्वारा इस अत्यधिक शुल्क पर आपत्ति जताने और वीडियो बनाने के बाद मामला तूल पकड़ लिया है।
वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए, आरोपी कर्मचारी का वेतन रोक सीएचसी से स्थानांतरित कर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। साथ ही उन्होंने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई की सिफारिश की है।
इस संदर्भ में डॉ. धीरज सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से ही मामला संज्ञान में आया है हमने तुरंत संबंधित कर्मचारी को नोटिस जारी कर वेतन रोक दिया है। एवं स्थानांतरित भी कर दिया गया है तथा उच्चाधिकारियों को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। बहुत जल्द इस पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस धूमधाम से मनाया गया
डीएम ने की विकास व निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव मनाया गया