Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedरेस्टोरेंट में मारपीट का वीडियो वायरल, CCTV फुटेज से खुलासा देवरिया शहर...

रेस्टोरेंट में मारपीट का वीडियो वायरल, CCTV फुटेज से खुलासा देवरिया शहर में दिनदहाड़े हिंसा, पुलिस जांच में जुटी

देवरिया। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
शहर के एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट में मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना बीते मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है, जब रेस्टोरेंट में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।

वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि रेस्टोरेंट के भीतर कुछ युवक एक-दूसरे से उलझते नजर आ रहे हैं। कुर्सियों और मेजों को एक-दूसरे पर फेंका जा रहा है और लात-घूंसे भी चल रहे हैं। आसपास मौजूद लोग दहशत में आकर इधर-उधर भागते दिख रहे हैं, वहीं रेस्टोरेंट स्टाफ ने बीच-बचाव का प्रयास किया लेकिन वे भी इस हिंसा का शिकार हो गए।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, विवाद किसी पुराने आपसी रंजिश या लेन-देन को लेकर था, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर मामला दर्ज किया गया है।
इस घटना ने शहर के रेस्टोरेंट्स और सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। आम लोगों में भय का माहौल बन गया है और व्यापारी वर्ग ने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है , और पुलिस की कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

(इस वीडीओ को राष्ट्र की परम्परा प्रमाणित नहीं करता है)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments