Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedसेंध काटकर रातों रात नगद सहित जेवर उड़ा ले गये शातिर चोर

सेंध काटकर रातों रात नगद सहित जेवर उड़ा ले गये शातिर चोर

पुरानी परम्परा में वापसी कर चोर आधुनिक पुलिस को दे रहे चैलेंज

घुघली थाना क्षेत्र के गोपाला टोला लालपुर का मामला

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। घुघली थाना क्षेत्र मे चोरी की घटनाओं से लोगों का नींद हराम हो गया है। चोरों का होंसला बुलंद हो रहा है ऐसी ही घटनाओं को अंजाम घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोपाल टोला लालपुर मे बीती रात करीब 1:00 बजे घर में सेंध काट कर नगद और सोने की जेवरात लेकर रातों रात चोर फरार हो गये। चोरी की घटना की जानकारी होने पर मौके से डायल 112 नम्बर पुलिस को सूचना दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोपाल टोला लालपुर निवासी पूनम चौहान पत्नी स्वर्गीय नंदलाल चौहान के घर रविवार की रात करीब 1:00 बजे घर का सेंध काट कर नगद 22000 रुपये और सोने की जेवरात लगभग 55000 हजार रू के करीब लेकर चोर रातों रात फरार हो गये। चोरी की घटना की जानकारी होने पर मौके से डायल 112 नम्बर पुलिस को सूचना दिया गया घुघली पुलिस प्रशासन द्वारा पहुंचकर जांच किया जा रहा है। पुलिस जांच में जुटी हुई है ऐसे मे इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments