नववर्ष पर गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर / लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)नववर्ष 2026 के शुभ अवसर पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल से राजभवन, लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात न केवल औपचारिक थी, बल्कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और शोधात्मक भविष्य को लेकर महत्वपूर्ण संवाद का साक्षी भी बनी।
भेंट के दौरान कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने विश्वविद्यालय में संचालित शैक्षणिक कार्यक्रमों, नवाचार आधारित शोध गतिविधियों, अकादमिक गुणवत्ता सुधार तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप किए जा रहे प्रयासों की विस्तार से जानकारी कुलाधिपति को दी। साथ ही, विश्वविद्यालय की भावी कार्ययोजना, अधोसंरचना विकास, शोध केंद्रों के सुदृढ़ीकरण और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालय की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता, नैतिक मूल्यों और सामाजिक उत्तरदायित्व को प्राथमिकता देने पर बल दिया। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को शैक्षणिक उत्कृष्टता, शोध नवाचार और वैश्विक मानकों के अनुरूप कार्य करने के लिए प्रेरक सुझाव भी दिए।
ये भी पढ़ें – मातृशक्ति की भूमिका पर विशेष जोर, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि कुलाधिपति का मार्गदर्शन विश्वविद्यालय परिवार के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके नेतृत्व में प्राप्त दिशा-निर्देश विश्वविद्यालय को अकादमिक उत्कृष्टता और राष्ट्र निर्माण में अधिक प्रभावी भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
यह शिष्टाचार भेंट नववर्ष की सकारात्मक शुरुआत के साथ विश्वविद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
