

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) देवरिया शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शहर में कई जगहों पर वाहनों का सघन चेकिंग अभियान किया गया। जिसमें कई जगहों पर जनपद यातायात प्रभारी भूपेंद्र सिंह और यातायात पुलिस उपनिरीक्षक रणजीत यादव के संगठित टीम द्वारा जगह-जगह पर वाहन चेकिंग कर शहर को जाम से निजात दिलाने की व्यवस्था की गई। जिसमें कई जगहों पर वहां के वाहनों के चालान कर कोतवाली में भेज दिए गए और कुछ वाहनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। जिनके पास कागजात पूर्ण थे, उनको चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
वहीं दूसरी ओर कसंया ढाला के समीप जो शहर को भीखमपुर रोड से जोड़ती है वहां पर आए दिन अक्सर इलेक्ट्रॉनिक रिक्शाओं की वजह से जाम देखने को मिलता है और विवाद की स्थिति खड़ा हो जाती है। और इधर की आम जनता को घंटो-घंटो जाम में खड़ा होना पड़ता है। प्रशासन को चाहिए की इस पर कोई कठोर कदम उठाकर ई रिक्शा चालकों पर कठोर कार्रवाई कर अवैध स्टैंडों को उनके कब्जे से मुक्त कराए। जिससे कि आम जनमानस को यातायात में कोई असुविधा का सामना न करना पड़े। और कसंया ढाला जाम से मुक्त रहें।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव