Thursday, January 8, 2026
HomeUncategorizedसब्जी विक्रेताओ ने सड़क जमा किया

सब्जी विक्रेताओ ने सड़क जमा किया

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)

चित्तू पांडेय चौराहे के पास वर्षों से चली आ रही सब्जी मंडी को हटा दिए जाने के बाद सोमवार की दोपहर एक बजे सब्जी विक्रेताओं ने समाजसेवी प्रेम वर्मा के नेतृत्व में एक बा​र फिर से सड़क पर उतरकर चित्तू पांडेय चौराहे के पास जमकर प्रदर्शन किया। सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि जब तक हम लोगों को सब्जी बेचने के लिए जगह नहीं मिल जाती, आंदोलन जारी रहेगा। बता दें कि चित्तू पांडेय चौराहे के पास जहां सब्जी मंडी अब तक चली आ रही है, वहां दीवानी न्यायालय के स्थानांतरण हो जाने के बाद जिला प्रशासन यहां से हर हाल में सब्जी मंडी हटाना चाहता हैं। ऐसे में अब सब्जी विक्रेताओं के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। वह अडिग है कि पहले हम लोगों को सब्जी बेचने के लिए जगह आवंटन किया जाए। उसके बाद हमें हटाया जाए। इस दौरान नेतृत्व करने वाले प्रेम वर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन इस तरह गरीबों के पेट पर लात नहीं मार सकता है। पहले उन्हें जगह दें, फिर जाकर उन्हें हटाने का काम करें। बताया कि हम लोग चुप नहीं बैठने वाले हैं। जब तक उन्हें जगह नहीं मिल जाती। तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर चंपा देवी, मीना देवती, विद्यावती, चुन्नीलाल, अफरोज आदि रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments