
जान से मारने की भी दी धमकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 सभासद प्रतिनिधि रवि भूषण उर्फ सड्डू बघेल किसी कार्य से वार्ड नंबर 03 भठवां धरमपुर गए हुए थे जहां पर पहले से एक रोड का निर्माण कार्य चल रहा है । यह रुक कर रोड निर्माण कार्य को देखने लगे तभी यहां पर पहले उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीराम यादव व इनके समर्थकों को सभासद प्रतिनिधि का इस वार्ड में आना नागवार गुजरा और नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभासद प्रतिनिधि को रोक कर यहां आने का कारण पूछने लगे जिसपर सभासद प्रतिनिधि ने जवाब देते हुए कहा कि क्या मुझे कही आने जाने के लिए आप से पूछना होगा इस पर नगर पंचायत अध्यक्ष आग बबूला हो गए और सभासद प्रतिनिधि के साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगे इस संदर्भ में सभासद प्रतिनिधि रवि भूषण ने बताया कि इस दौरान उन्होंने मुझे जान से मारने तक की धमकी दी ।बताने चले कि रवि भूषण उर्फ सड्डू बघेल द्वारा हमेशा ही नगर पंचायत के कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते रहे है । जिससे इनके और नगर पंचायत अध्यक्ष के बीच कुछ अनबन पहले से भी रही है ।
More Stories
स्वर्गीय नरसिंह खेलावन दुबे स्मृति कुश्ती दंगल आयोजित
विश्व सेफर इंटरनेट दिवस पर कार्यशाला का आयोजन 11 फरवरी को
राज्य महिला आयोग की सदस्य 13 फरवरी को करेंगी जनसुनवाई