जम्मू कश्मीर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)नवरात्रि से पहले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। पिछले 17 दिनों से स्थगित श्री माता वैष्णो देवी यात्रा अब दोबारा शुरू होने जा रही है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने घोषणा की है कि यात्रा 14 सितंबर (रविवार) से अनुकूल मौसम की स्थिति के अधीन पुनः शुरू होगी।

बोर्ड ने बताया कि खराब मौसम और ट्रैक पर आवश्यक रखरखाव के चलते यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई थी। लंबे समय तक यात्रा ठप रहने से श्रद्धालु निराश थे और स्थानीय व्यवसाय भी प्रभावित हुए थे।

गौरतलब है कि 26 अगस्त को अर्धकुंवारी के पास हुए भीषण भूस्खलन के बाद यात्रा रोक दी गई थी। इस हादसे में 34 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे।

घटना के बाद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उच्च-स्तरीय जांच समिति का गठन किया था। इस समिति की अध्यक्षता जल शक्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शालीन काबरा कर रहे हैं, जिसमें जम्मू के संभागीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक भी शामिल हैं।

श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा शुरू होने तक धैर्य बनाए रखें और अनावश्यक रूप से कटरा की ओर न जाएं।