Wednesday, October 29, 2025
HomeUncategorizedउत्तरकाशी आपदा: धराली में फिर शुरू हुआ राहत एवं बचाव कार्य, पीएम...

उत्तरकाशी आपदा: धराली में फिर शुरू हुआ राहत एवं बचाव कार्य, पीएम मोदी ने सीएम धामी से ली स्थिति की जानकारी

उत्तरकाशी, उत्तराखंड (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और मंगलवार को आये बादल फटने की घटना के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बुधवार सुबह बचाव दलों ने धराली गांव में फंसे आपदा पीड़ितों की तलाश के लिए फिर से राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

धराली गांव, जो गंगोत्री धाम से लगभग 20 किलोमीटर पहले स्थित है, चारधाम यात्रा का एक अहम पड़ाव माना जाता है। मंगलवार दोपहर बाद खीरगंगा नदी में अचानक आयी भीषण बाढ़ ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। इस बाढ़ की चपेट में आकर गांव का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, कई घर बह गए, पेड़ जड़ से उखड़ गए और सड़क मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया।

प्रधानमंत्री ने ली स्थिति की जानकारी

आपदा की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर हालात की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने राहत और बचाव कार्यों में हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें तैनात कर दी गई हैं। हेलीकॉप्टर के जरिए भी निगरानी की जा रही है और आपात स्थिति में हवाई सहायता देने के लिए एयरफोर्स को भी अलर्ट रखा गया है।

राहत कार्यों में तेजी

बुधवार सुबह होते ही सुरक्षा बलों ने फिर से मलबे में दबे लोगों की तलाश शुरू की। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, अभी भी कुछ लोग लापता हैं और उनकी खोज जारी है। पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। जिला प्रशासन ने राहत शिविरों की स्थापना की है, जहां भोजन, दवा और रहने की व्यवस्था की जा रही है।

यात्रा मार्ग बंद

धराली क्षेत्र में सड़क मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिस कारण गंगोत्री धाम की यात्रा फिलहाल स्थगित कर दी गई है। अधिकारियों ने तीर्थयात्रियों से अनुरोध किया है कि वे फिलहाल यात्रा स्थगित करें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

धराली में आयी इस आपदा ने न केवल जनजीवन को प्रभावित किया है, बल्कि धार्मिक यात्रा के मार्ग को भी अवरुद्ध कर दिया है। राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है और प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है कि जान-माल की हानि को कम किया जा सके।

फोटो सौजन्य से ANI

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments