मऊ (राष्ट्र की परम्परा) जनपद मऊ में शिक्षा क्षेत्र में किए गए नवाचार, अनुशासन एवं पारदर्शिता पूर्ण कार्यों की सराहना करते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय को सम्मानित किया।
यह सम्मान प्रदेशीय प्रचार मंत्री ओम प्रकाश सिंह एवं जिला मंत्री ब्रह्मानंद सिंह के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा कार्यालय में प्रदान किया गया। उन्होंने बीएसए को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंटकर उनके दो वर्षों के उत्कृष्ट सेवाकाल के लिए आभार जताया।
बीएसए के कार्यों को सराहा गया
कार्यक्रम के दौरान जिला मंत्री ब्रह्मानंद सिंह ने कहा कि बीएसए संतोष उपाध्याय के कुशल नेतृत्व में जनपद मऊ की शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता, अनुशासन और विकासोन्मुखी सोच का समावेश हुआ है।
उन्होंने बताया कि जनपद में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार, आधारभूत संरचना का सुदृढ़ीकरण,बाल हितकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन,तथा शिक्षकों की समस्याओं के संवेदनशील समाधान जैसी उपलब्धियाँ उनकी कार्यशैली को प्रमाणित करती हैं।
मौजूद रहे शिक्षक व अधिकारी
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुनील सिंह, रानीपुर के बीईओ धर्मेंद्र, घोसी के एसआरजी अरविंद कुमार पांडे, शिक्षक रणवीर सिंह, तथा बेसिक शिक्षा कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण एवं लिपिकगण उपस्थित रहे।
संघ के प्रदेशीय प्रचार मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि श्री उपाध्याय के कार्य जनपद के अन्य जिलों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। शिक्षा की ज़मीन पर जिस प्रकार उन्होंने नवाचारों को मूर्त रूप दिया है, उससे शिक्षा विभाग में सकारात्मक बदलाव साफ दिखाई देता है।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने बीएसए को शुभकामनाएं देते हुए उनके आगामी कार्यों के लिए शुभेच्छा व्यक्त की।
More Stories
कांग्रेस का ‘माई-बहिन योजना’ के तहत महिलाओं को लुभाने का प्रयास
भारतीय जनता पार्टी को पहली बार मिल सकती है महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष!
फखरपुर थाना क्षेत्र के भींवारा गांव में दबंगों का आतंक, चकरोड पर अवैध कब्जा