
रुद्रपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l जिले की रुद्रपुर तहसील के ग्राम उसरा निवासी उषा देवी ने रविवार को नायब तहसीलदार रुद्रपुर एवं हल्का लेखपाल पर गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि न्यायालय के आदेश के बिना नायब तहसीलदार रुद्रपुर एवं हल्का लेखपाल हमारे पड़ोसियों से मिलकर मेरी निजी भूमि को कब्जा कराने का प्रयास कर रहे हैंl मना करने पर हम लोगों के विरुद्ध मुकदमा करने एवं जान से मरवाने की धमकी दे रहे हैं।
ऊषा देवी ने आरोप लगाया कि अवैध पैमाइश के दौरान जब मेरा छोटा बेटा वीडियो बना रहा था तो, नायब तहसीलदार द्वारा मेरे बेटे का गला दबाकर मारने की कोशिश किया गया।
उषा देवी का कहना है कि पचास साल पुरानी हमारी जमीन पर बिना किसी नोटिस के नायब तहसीलदार व हल्का लेखपाल के द्वारा अवैध रूप से नापी कराकर कब्जा कराने का प्रयास किया जा रहा हैl जब हम लोग इसका विरोध करते हैl तो उनके द्वारा मुकदमा करने व जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
More Stories
झाड़ियों में मिला नर कंकाल, इलाके में दहशत
STET अभ्यर्थियों का डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन, पुलिस ने संभाला मोर्चा
राजगीर रोपवे 19 अगस्त को रहेगा बंद, 20 अगस्त से फिर शुरू हो सकती है सेवा