Wednesday, January 14, 2026
HomeUncategorizedअमेरिकी खुफिया रिपोर्ट से पुतिन ड्रोन हमले के दावे पर सवाल

अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट से पुतिन ड्रोन हमले के दावे पर सवाल

सीआईए आकलन से रूसी दावे कमजोर: पुतिन के आवास पर ड्रोन हमले का कोई सबूत नहीं


वाशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के ताज़ा आकलन ने रूस के उस दावे पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसमें कहा गया था कि यूक्रेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक आवास को ड्रोन हमले से निशाना बनाया। सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) से मिली जानकारी के आधार पर तैयार इस मूल्यांकन में स्पष्ट किया गया है कि पुतिन या उनके किसी भी आधिकारिक अथवा निजी आवास पर हमले का कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें – 2026 का संकल्प: बात सीधी है, पेट से जुड़ी है

रिपोर्ट के मुताबिक, यह निष्कर्ष सबसे पहले वॉल स्ट्रीट जर्नल ने प्रकाशित किया, जिसकी पुष्टि बाद में अमेरिकी अधिकारियों ने भी की। सीआईए के निदेशक जॉन रैटक्लिफ ने यह आकलन सीधे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को अवगत कराया। इसके बाद यह स्पष्ट हुआ कि उत्तरी रूस, विशेषकर नोवगोरोड क्षेत्र में कथित ड्रोन हमले की कहानी तथ्यात्मक रूप से कमजोर है।

ये भी पढ़ें – ऊर्जा संरक्षण आज की आवश्यकता, कल की सुरक्षा: भविष्य बचाने का संकल्प

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने हाल ही में दावा किया था कि यूक्रेन ने पुतिन के नोवगोरोड स्थित आवास की ओर दर्जनों ड्रोन दागे थे और इस घटना के बाद मॉस्को अपनी कूटनीतिक रणनीति पर पुनर्विचार करेगा। वहीं रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक वीडियो जारी कर गिरे हुए ड्रोन के अवशेष दिखाए और दावा किया कि 91 ड्रोनों को रास्ते में ही निष्क्रिय कर दिया गया।

ये भी पढ़ें – बिना प्रशिक्षण के शिक्षक, अधूरी शिक्षा: क्या दांव पर है बच्चों का भविष्य?

हालांकि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का कहना है कि उपलब्ध सूचनाओं, सैटेलाइट डेटा और अन्य तकनीकी इनपुट्स में ऐसा कोई संकेत नहीं मिला जिससे यह साबित हो सके कि यूक्रेन ने जानबूझकर पुतिन के आवास को लक्ष्य बनाया हो। विशेषज्ञों के अनुसार, यह मामला सूचना युद्ध और राजनीतिक दबाव बनाने की रणनीति का हिस्सा भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें – नया बर्ष पर सशक्त और समृद्ध महाराजगंज का संकल्प

इस आकलन के सामने आने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रूस के आरोपों की विश्वसनीयता पर नई बहस छिड़ गई है, जबकि यूक्रेन ने पहले ही ऐसे किसी हमले से इनकार किया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments