Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedकाली माता का चौरा तोड़े जाने पर बवाल, ग्रामीणों में आक्रोश पुलिस...

काली माता का चौरा तोड़े जाने पर बवाल, ग्रामीणों में आक्रोश पुलिस ने कराया पुनर्निर्माण, एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मऊ (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिधवल ग्राम पंचायत में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली एक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। शनिवार देर शाम गांव के दलित बस्ती के पास स्थित काली माता के प्राचीन चौरा को अराजक तत्व द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिए जाने के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

धार्मिक आस्था से जुड़ी है यह चौरा

ग्राम प्रधान सतीश कुमार यादव ने बताया कि यह चौरा वर्षों पुराना है, जहां स्थानीय ग्रामीण नियमित रूप से पूजा-अर्चना करते हैं। यहां गांववासियों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है। लेकिन शनिवार की शाम को गांव निवासी इंद्राशन राम पुत्र किसुनी राम द्वारा इस धार्मिक स्थल को तोड़ने की खबर आई, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुईं।

पुलिस-प्रशासन ने मोर्चा संभाला

सूचना मिलते ही हलधरपुर थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य, रतनपुरा चौकी प्रभारी विनयकांत द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने में जुट गए। मौके पर ही ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांति बनाए रखने की अपील की गई।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी सदर और क्षेत्राधिकारी मधुबन भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का गहनता से जायजा लिया। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल टूटे हुए चौरा के पुनर्निर्माण का आदेश दिया, जो समाचार लिखे जाने तक जारी है।

प्राथमिकी दर्ज, शांति बनी हुई है

इस संबंध में ग्राम प्रधान द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर हलधरपुर थाने में इंद्राशन राम के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है और क्षेत्र में शांति पूरी तरह से बनी हुई है।

सामाजिक सौहार्द की मिसाल भी बनी घटना

जहां एक ओर इस घटना ने ग्रामीणों की भावनाओं को झकझोरा, वहीं प्रशासन की तत्परता और आमजन की समझदारी से मामला तूल पकड़ने से पहले ही शांत हो गया। पुनर्निर्माण कार्य को लेकर भी ग्रामीणों ने प्रशासन का सहयोग किया, जिससे गांव में दोबारा धार्मिक सौहार्द की भावना स्थापित हो रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments