October 31, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा इनामिया अपराध कर्मी को किया गया गिरफ्तार

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)

पुलिस अधीक्षक देवरिया के द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ /अंकुश लगाने के अभियान एवं अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया, पुलिस क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी के कुशल निर्देशन में अभियान के तहत एक वांछित अभियुक्त /इनामिया अपराधी को देवरिया जिले के बनकटा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक वांछित अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु उतर प्रदेश के देवरिया जिले में भाटपार रानी पुलिस सर्किल क्षेत्र के अंतर्गत बनकटा पुलिस के द्वारा एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जो 28 जून 024 को थानाध्यक्ष बनकटा अमित कुमार राय मय टीम अपने सहयोगियों सहित अकटही बजार में एसटीएफ हैडक्वाटर के लखनऊ टीम के प्रभारी उप निरीक्षक जावेद आलम सिद्दीकी से मिले जिनसे जुर्म जरायम एवं अपराध तथा अपराधियों के बारे में बातचीत की जा रही थी कि मुखबिर खास की सूचना पर मुकामी अपराध संख्या 120/2024धारा 395,397, 354ख ,412, भादंवि से संबंधित मुख्य अभियुक्त व थाना स्थानिय का रु 25,000 का इनामिया हिस्ट्रीशीटर 91 ए तरबाबू यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी ग्राम रुस्तम बहियारी थाना बनकटा देवरिया उम्र करीब 42 वर्ष को संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम हरपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर 05 जून 024 को डकैती कर लूटी गई सोने की एक चेन भी बरामद किया गया है। गिरफ्तारी वाले टीम में शामिल रहे हैं थाना प्रभारी बनकटा अमित राय, उपनिरीक्षक जयप्रकाश दुबे, कांस्टेबल देवेंद्र कुमार आजाद, कांस्टेबल योगेंद्र यादव, कॉन्स्टेबल धीरज कुशवाहा, कांस्टेबल प्रमोद यादव टीम थाना बनकटा। जबकि एसटीएफ हैडक्वाटर लखनऊ की टीम में सामिल रहे हैं। प्रभारी उपनिरीक्षक जावेद आलम सिद्दीकी, हे चंदप्रकाश मिश्र का0, हे मृत्युंजय सिंह कांस्टेबल, हे यशवंत कुमार सिंह कांस्टेबल, कमांडो हेड कांस्टेबल सुबोध कुमार सिंह, गिरफ्तारी स्थल ग्राम हरपुर पुलिया बताया गया है ।