प्रयागराज (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने विज्ञापन संख्या–02/2022 प्रवक्ता (पीजीटी) के तहत 15 व 16 अक्टूबर 2025 को प्रस्तावित लिखित परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है।
आयोग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि नई परीक्षा तिथि की सूचना पृथक से दी जाएगी। इस संबंध में अभ्यर्थियों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट और माध्यमों से समय–समय पर अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।