Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedग्रेटर नोएडा में UP International Trade Show 2025 की तैयारियां तेज, सीएम...

ग्रेटर नोएडा में UP International Trade Show 2025 की तैयारियां तेज, सीएम योगी करेंगे निरीक्षण

ग्रेटर नोएडा। एक्सपो मार्ट में होने वाले UP International Trade Show 2025 को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पुलिस, प्रशासन और प्राधिकरण के बीच समन्वय को लेकर लगातार समीक्षा बैठकें की जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें – https://share.google/VSAIshaAafOVqNM6j

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अधिकारियों के साथ सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शो में आने वाले मेहमानों और आम लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।बैठक में डीएम मेधा रूपम, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी विभागों को मिलकर समन्वय स्थापित करने और व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाने के निर्देश दिए गए।

इसे भी पढ़ें https://rkpnewsup.com/many-leaders-including-cm-yogi-congratulated-prime-minister-modi-on-his-birthday/

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो का उद्घाटन कर सकते हैं। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 सितंबर को खुद तैयारियों का जायजा लेंगे और अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण करेंगे।

ट्रेड शो में देश-विदेश की कंपनियां और उद्यमी शामिल होंगे। सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और अन्य सुविधाओं पर विशेष जोर दिया जा रहा है ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments