Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेयूपी सरकार शुरू कर रही "GST सुधार जागरूकता अभियान", बाजारों में लगेंगे...

यूपी सरकार शुरू कर रही “GST सुधार जागरूकता अभियान”, बाजारों में लगेंगे स्वदेशी पोस्टर

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर प्रदेश सरकार आज से “GST सुधार जागरूकता अभियान” की शुरुआत करने जा रही है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जीएसटी सुधारों का लाभ आम जनता तक पहुंचाना और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना है।

यह अभियान 22 सितंबर से 29 सितंबर 2025 तक चलाया जाएगा। इस दौरान मंत्री, सांसद, विधायक और पार्षद प्रतिदिन 1 से 2 घंटे बाजारों में मौजूद रहेंगे और लोगों को जीएसटी सुधारों के बारे में जानकारी देंगे। सरकार का मानना है कि जमीन पर उतरकर ही इन सुधारों का वास्तविक असर देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/the-way-is-clear-for-recruitment-in-junior-high-schools-the-recruitment-process-has-started-for-1500-posts/

अभियान के तहत प्रदेश भर के बाजारों और दुकानों में पोस्टर लगाए जाएंगे। इनमें से प्रमुख स्लोगन होगा – “गर्व से कहो, यह स्वदेशी है।” इसके जरिए न केवल जीएसटी सुधारों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा बल्कि देशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/pakistan-fires-at-kupwara-border-shelling-lasts-for-40-minutes/

वित्त मंत्रालय और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है ताकि व्यापारी वर्ग और आम उपभोक्ता दोनों को जीएसटी में हुए बदलाव की जानकारी मिल सके। सरकार का दावा है कि नए जीएसटी सुधार व्यापार को आसान और पारदर्शी बनाएंगे।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह अभियान प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा और उपभोक्ताओं का विश्वास मजबूत करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments