Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेएमपी के नव निर्वाचित सीएम मोहन यादव का यूपी कनेक्शन

एमपी के नव निर्वाचित सीएम मोहन यादव का यूपी कनेक्शन

सुलतानपुर के अकोढ़ी गांव में है ससुराल

सुलतानपुर (राष्ट्र की परम्परा)। मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की ससुराल प्रदेश के सुलतानपुर जनपद में है।
सोमवार को जैसे ही मुख्यमंत्री पद हेतु उनके नाम की घोषणा हुई तो जनपदवासियों में हर्ष व्याप्त हो गया। परिजनों को बधाई और मिठाई खाने-खिलाने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
जिले के फुलौना चौराहा के निकट अकोढ़ी गांव निवासी रिटायर्ड प्रधानाचार्य ब्रह्मदीन यादव की पुत्री से मोहन यादव का विवाह हुआ है। इनका परिवार इस समय सुलतानपुर शहर के डिहवा मोहल्ले में निवास करता है। मुख्यमंत्री की पत्नी के भाई विवेकानंद यादव सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में आचार्य हैं।
उन्होंने बताया कि बहन सीमा यादव की शादी डॉक्टर मोहन यादव से 1994 में हुई थी। उस समय वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री थे। मुख्यमंत्री की पत्नी सीमा यादव तीन भाइयों की इकलौती बहन हैं। उनके 96 वर्षीय पिता मध्यप्रदेश के रीवां जनपद में टीआरएस कालेज में प्रधानाचार्य रहे हैं। सोमवार को परिजनों ने मुख्यमंत्री के ससुर समेत मुहल्ले भर को मिठाई खिलाई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments