
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने सेशन 2025-26 की बोर्ड परीक्षाओं (हाईस्कूल और इंटरमीडिएट) के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र-छात्राओं को परीक्षा शुल्क जमा करने, रजिस्ट्रेशन और डेटा वेरिफिकेशन के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा।
नई तिथियाँ (कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए) परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 1 सितंबर 2025,शुल्क व एकेडमिक डिटेल अपलोड करने की अंतिम तिथि – 6 सितंबर 2025,डेटा वेरिफिकेशन – 7 से 11 सितंबर 2025,सुधार (यदि आवश्यक हो) – 12 से 20 सितंबर 2025,फोटो सहित लिस्ट और फंड शीट जमा करने की अंतिम तिथि – 30 सितंबर 2025,नई तिथियाँ (कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए),शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 10 सितंबर 2025,डेटा वेरिफिकेशन – 11 से 13 सितंबर 2025,सुधार की तिथि – 14 से 20 सितंबर 2025,हार्ड कॉपी और नामावली जमा करने की अंतिम तिथि – 30 सितंबर 2025,फीस – ₹40 (एडवांस रजिस्ट्रेशन शुल्क)
महत्वपूर्ण निर्देश छात्र-छात्राओं को अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य/हेड से संपर्क कर समय पर शुल्क जमा करना होगा। सभी विवरण (नाम, जन्मतिथि, विषय, फोटो आदि) ध्यान से जांच लें। निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद कोई भी बदलाव संभव नहीं होगा।