Saturday, November 22, 2025
Homeआजमगढ़अज्ञात वाहन की चपटे में आने से युवक की मौत

अज्ञात वाहन की चपटे में आने से युवक की मौत

घर में मचा कोहराम

मुहम्मदपुर/आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो (बिंद्रा बाजार ) मे थाने के पास बृहस्पतिवार की दिन में रसूलपुर माफी गांव निवासी भरत कुमार 35 वर्ष पुत्र राम हरि की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई ,सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर माफी गांव निवासी भरत कुमार 35 वर्ष पुत्र राम हरि प्रतिदिन की भांति अपने घर से शौच के लिए गए थे ,कि रानीपुर रजमो ( बिंद्रा बाजार) थाने से 50 मीटर दूरी पर हाईडील के सामने से गुजर रहे थे कि पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस को सूचना दी, मौके पर पहुची एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरो ने भरत कुमार को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक कुर्सी और खाट बिन कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था।मृतक पांच भाई, दो बहन में तीसरे नंबर पर था मृतक के एक पुत्र अभय 4 वर्ष का है, मृतक की पत्नी माधुरी देवी लगभग सात महीने की गर्भवती है।मृतक की माता शांति देवी समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments