चयनित अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। राजकीय आईटीआई, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, के संयुक्त तत्वावधान मे पंडित दीन दयाल उपाध्याय कौशल्य ग्रामीण योजनांतर्गत राजकीय आईटीआई कटघराकला हुजूरपुर मे विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया,रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कुल 11 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर प्रतिभागी 203 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार करते हुये बेरोजगार अभ्यथिर्या का चयन किया गया।
रोजगार मेले को सम्बोधित करते हुए सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी प्रीति पाण्डेय ने अभ्यर्थियों का आहवान किया की ऐसे अवसरों का भरपूर उठाकर अपने लिए रोज़गार के अधिक से अधिक अवसर पैदा करें,प्रीति पाण्डेय ने सेवायोजन पोर्टल पर स्किल वर्कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए मौजूद अभ्यर्थियों का आहवान किया कि दसरे सहपाठियों व ईष्ट मित्रों को सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराने हेतु प्रेरित करें ताकि उनके द्वारा रजिस्टर्ड ई-मेल पर उनकी योग्यता के अनुसार वैकेंसी की जानकारी प्राप्त होती रहे, राजकीय आईटीआई के कार्यदेशक रामतेज ने आईटीआई व कौशल विकास मिशन अन्तर्गत प्रशिक्षित युवक-युवतियों का आहवान किया की ऐसे आयोजनों का भरपूर लाभ उठायें।
इस अवसर पर मेला प्रभारी राहुल बाजपेई, एम.आई.एस. प्रबन्धक रवि शंकर पाठक व भानु प्रताप, अभय शर्मा, पीयूष तिवारी, एम.बी. उत्तम, प्रवीण कुमार, सौरभ शुक्ला, ख्वाजा आमिर अहमद, शारदा नंदन गौतम, रमेश, राजकुमार, मोहम्मद अजमल, उपेंद्र कुमार, निरंजन यादव, ज़िया रिजवी, अबू बकर व नदीम अहमद अन्य कार्मिक, अभ्यर्थी व आमजन मौजूद रहे। रोज़गार में के अन्त में सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी प्रीति पाण्डेय एवं कायदेशक राजकीय आईटीआई रामतेज द्वारा संयुक्त रूप से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती