Saturday, December 20, 2025
HomeUncategorizedमुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 415 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न,...

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 415 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न, जरूरतमंद परिवारों को मिला बड़ा सहारा

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। Deoria Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana 2025 के अंतर्गत शुक्रवार को एक भव्य और सुव्यवस्थित सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 415 जोड़ों ने वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया। यह आयोजन राजकीय आईटीआई परिसर में संपन्न हुआ, जहां 387 हिंदू एवं 28 मुस्लिम जोड़ों ने धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लिए और निकाह सम्पन्न हुआ।

ये भी पढ़ें –बढ़ती उपेक्षा का कारण बदलता परिवार: आधुनिक समाज की सबसे बड़ी सामाजिक चुनौती

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चन्द्र तिवारी उपस्थित रहे। उनके साथ सांसद प्रतिनिधि रामप्रकाश यादव, एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को सुखमय और समृद्ध दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया।

ये भी पढ़ें –न्याय आपके द्वार: राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु विशाल जनजागरुकता रैली को जिला जज ने दिखाई हरी झंडी

Deoria Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana 2025 का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों की बेटियों के विवाह में सहयोग प्रदान करना है। योजना के अंतर्गत एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक एवं सामान्य वर्ग की पात्र कन्याओं को शामिल किया जाता है, जिनके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम हो।

ये भी पढ़ें –भारत और विश्व के इतिहास में 5 दिसंबर

प्रति जोड़े पर कुल 1 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाती है, जिसमें से 60,000 रुपये सीधे कन्या के बैंक खाते में भेजे जाते हैं, 25,000 रुपये गृहस्थी के आवश्यक सामान व वस्त्र तथा 15,000 रुपये आयोजन व्यवस्था पर खर्च किए जाते हैं। इस योजना ने न केवल गरीब परिवारों का आर्थिक बोझ कम किया, बल्कि सामाजिक समरसता और समानता का भी संदेश दिया।

ये भी पढ़ें –डॉक्टर नदारद स्वीपर पर ‘निर्भर’ पीएचसी भागलपुर

यह आयोजन प्रशासन की बेहतर तैयारी और जनसहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण रहा, जो भविष्य में भी इसी तरह प्रेरणादायक कार्यक्रमों का मार्ग प्रशस्त करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments