Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसेवा पखवाड़ा के तहत हनुमानगढ़ी मंदिर सादुल्लानगर में सफाई अभियान का आयोजन...

सेवा पखवाड़ा के तहत हनुमानगढ़ी मंदिर सादुल्लानगर में सफाई अभियान का आयोजन किया गया

सादुल्लानगर/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत हनुमानगढ़ी मंदिर सादुल्लानगर में सफाई अभियान का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख रेहरा बाजार पंकज सिंह चौहान ने किया। इस विशेष पहल का उद्देश्य मंदिर परिसर को स्वच्छ और सुन्दर बनाए रखना था। स्थानीय भक्तों और स्वयंसेवकों ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे मंदिर परिसर की सफाई की। इस अवसर पर पंकज सिंह चौहान ने कहा, “स्वच्छता भगवान की सेवा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, और यह अभियान हमारे मंदिर को स्वच्छ और पवित्र बनाए रखने के लिए एक सराहनीय प्रयास है।” सफाई के बाद भक्तों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में भी जागरूक किया गया। आयोजकों ने कहा कि इस तरह के अभियान भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे ताकि समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़े। इस अवसर पर रमेश चंद्र तिवारी,दीपचंद जायसवाल,विष्णु गुप्ता,अरविंद मिश्रा,रवि पांडेय, गौरव सिंह,दिनेश सिंह(पूर्व प्रधान) आदि लोग मौजूद रहे।।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments