महुआ बाजार/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। नवरात्रि पूजन का पवित्र, पावन घड़ी आ गई है, गुरुवार को माता शैल पुत्री का आगमन होगा। पहले से ही व्यवस्था में डटे श्रद्धालुओं के मन में उत्साह देखते ही बनता है। चहुओर तैयारिया जोरों पर है। बभनी बुर्जुग, तिलखी बढ़या, हरकिशन, मंसूर जोत, पिपरा राम, मोहन जोत, मटियारिया कर्मा, महुआ धनी, देवारिया अर्जून, दुबौली, हासिम पारा, चिरकुटिहा, पुरैना बुलंद, बांक भवानी, हर जगह श्रद्धालुओं द्वारा तैयारियां जोरों पर है। बाढ़ प्रभावित गांवों में भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ है। ग्राम सभा तिलखि बढ़या, बभनी बुर्जुग,मटियारिया मे पुजा स्थल पर बाढ़ का पानी भर जानें से दर्जनों कार्यकर्ता पंपिंग सेट लगा कर पानी सुखवाने में लगे हुए हैं। आज कई जगह मातारानी को लाने भक्त बाजे गाजे के साथ नृत्य करते जा रहे हैं। आज पूरी तरह उत्साहित श्रद्धालु भगवा गमछा लगा कर जयघोष करते हुए मातारानी को लाने निकल पड़े।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!