महुआ बाजार/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। नवरात्रि पूजन का पवित्र, पावन घड़ी आ गई है, गुरुवार को माता शैल पुत्री का आगमन होगा। पहले से ही व्यवस्था में डटे श्रद्धालुओं के मन में उत्साह देखते ही बनता है। चहुओर तैयारिया जोरों पर है। बभनी बुर्जुग, तिलखी बढ़या, हरकिशन, मंसूर जोत, पिपरा राम, मोहन जोत, मटियारिया कर्मा, महुआ धनी, देवारिया अर्जून, दुबौली, हासिम पारा, चिरकुटिहा, पुरैना बुलंद, बांक भवानी, हर जगह श्रद्धालुओं द्वारा तैयारियां जोरों पर है। बाढ़ प्रभावित गांवों में भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ है। ग्राम सभा तिलखि बढ़या, बभनी बुर्जुग,मटियारिया मे पुजा स्थल पर बाढ़ का पानी भर जानें से दर्जनों कार्यकर्ता पंपिंग सेट लगा कर पानी सुखवाने में लगे हुए हैं। आज कई जगह मातारानी को लाने भक्त बाजे गाजे के साथ नृत्य करते जा रहे हैं। आज पूरी तरह उत्साहित श्रद्धालु भगवा गमछा लगा कर जयघोष करते हुए मातारानी को लाने निकल पड़े।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
कर अधिवक्ताओ ने एडिशनल कमिश्नर का किया मौन घेराव
मार्ग निर्माण के लिये ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन व मरम्मत के लिए शासन की मांग
दिशा की बैठक में सड़क मरम्मत ,विभागीय योजनाओं पर हुई सांसद की अध्यक्षता में हुई