अनियंत्रित बाइक तीनो सवार को किया घायल एक गंभीर - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अनियंत्रित बाइक तीनो सवार को किया घायल एक गंभीर

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ के बजरिया टोला गांव के समीप मार्ग दुर्घटना में सेवरही थानाक्षेत्र के बरमपुर ग्राम पंचायत निवासी तीन युवक बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुही ले गई।
जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासी तीन युवक क्रमश : पिंटू प्रसाद पुत्र सतन प्रसाद, राजभवन पुत्र सुरेंद्र व संजय यादव पुत्र सुरेंद्र यादव सीताराम चौराहा से सोमवार को सायं सात बजे बाजार कर एक ही बाइक से घर लौट रहे थे कि कसया-तमकुहीरोड मार्ग पर उक्त स्थान पर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और घिसटती चली गई। घटना में तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। पिंटू के सिर में गंभीर चोट लगी थी जिससे वह बेहोश हो गया। इसी दौरान गश्त कर रहे एसओ अनिल कुमार सिंह हेड कांस्टेबल अरविंद सिंह व विजय बहादुर सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। ऐंबुलेंस को फोन कर बुलाया और घायलों को अस्पताल भेजवाया।