
राजापाकड़/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)23 दिसम्बर…
तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवा राजापाकड़ में कसया – तमकुहीरोड मार्ग पर एक बाइक पर सवार दो युवक सड़क के किनारे बिजली के पोल से टकरा गए। एक युवक मौके पर ही अचेत हो गया जबकि दूसरे युवक को भी गंभीर चोट लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को अस्पताल भिजवाया। जानकारी के मुताबिक बुधवार की सायं करीब साढ़े नौ बजे सेवरही थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत मिश्रौली के कोटवा टोला निवासी लाल मोहम्मद गद्दी उम्र 40 पुत्र सहदेव व क्यामुद्दीन उम्र 35 पुत्र बाबूनंद ग्राम पंचायत बरवा राजापाकड़ के गदियानी टोला में निमंत्रण से वापस जा रहे थे कि उनकी तेज गति अनियंत्रित बाइक उक्त मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप से 100 मीटर पश्चिम बिजली के पोल में जा टकराई। घटना में बाइक चला लाल मोहम्मद मौके पर ही अचेत हो गया जबकि क्यामुद्दीन को भी गंभीर चोट आई। सूचना पर पहुंचे एचसीपी अरविंद राय ने ग्रामीण अनिल गुप्ता आदि के सहयोग से घायलों को सीएचसी तमकुही भेजवाया।
संवादाता तुर्कपट्टी/कुशीनगर..
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान