Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअनियंत्रित बाइक बिजली के पोल से टकराई, दो युवक घायल

अनियंत्रित बाइक बिजली के पोल से टकराई, दो युवक घायल

राजापाकड़/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)23 दिसम्बर…

तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवा राजापाकड़ में कसया – तमकुहीरोड मार्ग पर एक बाइक पर सवार दो युवक सड़क के किनारे बिजली के पोल से टकरा गए। एक युवक मौके पर ही अचेत हो गया जबकि दूसरे युवक को भी गंभीर चोट लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को अस्पताल भिजवाया। जानकारी के मुताबिक बुधवार की सायं करीब साढ़े नौ बजे सेवरही थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत मिश्रौली के कोटवा टोला निवासी लाल मोहम्मद गद्दी उम्र 40 पुत्र सहदेव व क्यामुद्दीन उम्र 35 पुत्र बाबूनंद ग्राम पंचायत बरवा राजापाकड़ के गदियानी टोला में निमंत्रण से वापस जा रहे थे कि उनकी तेज गति अनियंत्रित बाइक उक्त मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप से 100 मीटर पश्चिम बिजली के पोल में जा टकराई। घटना में बाइक चला लाल मोहम्मद मौके पर ही अचेत हो गया जबकि क्यामुद्दीन को भी गंभीर चोट आई। सूचना पर पहुंचे एचसीपी अरविंद राय ने ग्रामीण अनिल गुप्ता आदि के सहयोग से घायलों को सीएचसी तमकुही भेजवाया।

संवादाता तुर्कपट्टी/कुशीनगर..

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments