Sunday, October 19, 2025
HomeUncategorizedजिंदा जल गए चाचा-भतीजा: मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा, चीखने का भी न...

जिंदा जल गए चाचा-भतीजा: मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा, चीखने का भी न मिला मौका

मुजफ्फरपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के सकरा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर बिजली के खंभे से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खंभा टूटकर बिजली का तार ट्रैक्टर पर गिर पड़ा और देखते-देखते ट्रैक्टर आग की लपटों में घिर गया। इस दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर पर सवार चाचा-भतीजा मौके पर ही जिंदा जलकर मौत के शिकार हो गए।

यह हृदयविदारक घटना सकरा थाना क्षेत्र के बाजिद सकरा गांव की है। मृतकों की पहचान रघुनाथपुर दोनवा पंचायत के भठंडी गांव निवासी रोहित कुमार (18) और राहुल कुमार (16) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों युवक किसी काम से ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रहे थे। अचानक वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया। खंभा टूटकर तार सीधे ट्रैक्टर पर गिर गया और आग भड़क उठी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि दोनों युवकों को भागने का भी मौका नहीं मिला। चंद सेकंड में ही वे आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। यह दृश्य इतना भयावह था कि ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। कई लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़े भी, लेकिन तब तक लपटें सब कुछ निगल चुकी थीं।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग चीख-पुकार करते हुए जुट गए और पुलिस को खबर दी। सकरा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि यह एक हादसा था। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराया और करंट की चपेट में आने से आग भड़क गई। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है।

इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। दोनों मृतकों की उम्र अभी बहुत कम थी। परिवार के लोग बदहवास हैं और गांव का माहौल गमगीन हो गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments