बलिया (राष्ट्र की परम्परा) मनियर थाना क्षेत्र के मनियर कस्बा अंतर्गत वार्ड नंबर 6 निवासी डॉक्टर विनोद उपाध्याय के लड़के ने मनियर वार्ड नंबर 6 में ही अपने गन्ने के खेत में एक लावारिस मोटरसाइकिल को देखा। उसने इसकी सूचना आकर अपने पिता विनोद उपाध्याय को दिया। इसकी चर्चा जंगल में आग की तरह फैल गई । इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दी गयी। मनियर थाने के हल्का के सिपाहियों को भी जानकारी दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई ।बाइक का नंबर यूपी 60एच 1787 है। यह बाइक गन्ने के खेत में कैसे आई ?यह यक्ष प्रश्न लोगों के मन में क्रौंध रहा है। कुछ लोग इसे अबैध दारू के धंधे से जोड़कर देख रहे हैं। चर्चा यह भी है कि इस बाइक का उपयोग मनियर का एक व्यक्ति करता था जो बाइक को किसी दूसरे को बेच दिया है ।फिर यह बाइक गन्ने के खेत में कैसे आई? यह चर्चा का विषय है। इस संबंध में मनियर थाने के एस एच ओ आर आर यादव से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बाइक मिली है बाइक को लावारिस में दाखिल कर दी गई है तथा मामले की जांच पड़ताल चल रही है।
More Stories
रामजानकी मार्ग भूमि बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधी मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
कवरेज कर रहे पत्रकार से कोतवाल कर्नलगंज ने की अभद्रता, छिनवा लिया फोन
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं