गाँव मे मचा कोहराम
जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
गंगा दशहरा के पर्व पर स्नान करने गए गढ़िया रंगीन के दो युवकों की धुवला करीमनगर के पास रामगंगा नदी में डूब कर मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।बता दें कि कस्बा गढ़िया रंगीन के घासीराम के बेटे विपिन कुमार की उम्र करीब 17 वर्ष एवं रामसेवक के बेटे विवेक यादव की उम्र करीब 15 वर्ष थी। दोनों आपस में दोस्त थे।दोनों रविवार को दशहरा होने के कारण सुबह धुवला करीमनगर गांव के पास रामगंगा नदी में स्नान करने गए, जिस जगह पर मेला लगा था।ग्रामीण स्नान कर रहे थे।उससे कुछ दूर जाकर दोनों ने कपड़े उतार कर रख दिए।
रामगंगा में छलांग लगा दी।गहराई का अंदाजा न होने के कारण दोनों युवक डूब गए।कुछ दूरी पर स्नान कर रहे अन्य श्रद्धालुओं को युवक पानी में कूदने के बाद दिखाई नहीं दिए।तो तलाश की गई।करीब एक घंटे की खोजबीन बाद दोनों युवकों के शवो ग्रामीणों ने रामगंगा नदी से बाहर निकाला, तब तक युवकों की मौत हो चुकी थी।युवकों के शव को देखकर मौके पर पहुंचे परिजनों का हाल-बेहाल हो गया।आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने बताया दो युवकों की रामगंगा नदी में डूब कर मौत होने की सूचना पर जांच की गई तो पता चला युवक घाट पर स्नान करने की बजाय करीब चार सौ मीटर आगे स्नान कर रहे थे।गहराई का अंदाजा न होने के कारण दोनों युवकों की नदी में डूब कर मौत हो गई।आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
गलत मुहावरे
रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना का संचालन 6 फरवरी से
अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के छात्रवृति आवेदनों का अग्रसारण 18 तक