छिनैती की घटना के दस घंटे के भीतर पुलिस ने की गिरफ्तारी, बाल गृह भेजने की तैयारी

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।
कोतवाली क्षेत्र के सलाहाबाद वार्ड में एक महिला से मोबाइल छीनकर फरार हुए दो किशोरों को कोतवाली पुलिस ने महज दस घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपितों को रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया, जिन्हें अब न्यायिक हिरासत में बाल गृह भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

वार्ड सलाहाबाद की निवासी सोनी देवी पत्नी जग्गू प्रसाद बुधवार रात करीब 9 बजे अपने घर के बाहर बैठकर मोबाइल चला रही थीं। इसी दौरान अचानक दो युवक आए और उनके हाथ से मोबाइल छीनकर भाग निकले। शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।

पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ छिनैती सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से आरोपितों की पहचान कर उनका लोकेशन ट्रेस किया। इसके आधार पर कांस्टेबल रंजीत और अरविंद की टीम ने रेलवे स्टेशन के समीप क्रॉसिंग से दोनों को दबोच लिया।

गिरफ्तार किए गए युवक उपनगर के किशोरगंज वार्ड नंबर 10 के निवासी हैं। पुलिस ने छिनैती की धाराओं के साथ एक अतिरिक्त धारा भी जोड़ते हुए मामले की कार्रवाई तेज कर दी है। मोबाइल बरामदगी और आरोपितों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।