एक दिन का वेतन काटने का दिया निर्देश
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने मंगलवार अपराह्न लगभग 12:30 बजे रामपुर कारखाना ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में जेई बद्रीनाथ प्रसाद एवं चतुर्थ श्रेणी कार्मिक सुनीता देवी बिना कोई अवकाश स्वीकृत कराये अनुपस्थित मिले, जिस पर सीडीओ ने गहरी नाराजगी जताई और अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिन का वेतन काटने के साथ कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। सीडीओ दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे ब्लॉक कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम उपस्थिति पंजिका की जांच की जिसमें दो कार्मिक अनुपस्थित मिले। इसके उपरांत उन्होंने विभिन्न अभिलेखों की जांच की और विभिन्न योजनाओं की अद्यतन प्रगति के संबन्ध में खण्ड विकास अधिकारी सतीश दुबे से प्राप्त की। सीडीओ ने ब्लॉक परिसर को स्वच्छ रखने एवं सुंदर बनाने के संबन्ध में भी आवश्यक निर्देश दिए।
More Stories
सम्मय माई मन्दिर प्रांगण में बने हनुमान जी की मन्दिर में रखी मुर्ति को शरारती तत्वों ने किया खंडित
साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को समर्पित है वीर बाल दिवस
परोपकार से बढ़कर दूसरा कोई धर्म नही – सुधाकर गुप्त