नोएडा में कार के अंदर दो लोगों की मौत, दम घुटने से हुई घटना - राष्ट्र की परम्परा
August 17, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नोएडा में कार के अंदर दो लोगों की मौत, दम घुटने से हुई घटना

नोएडा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)दिल्ली से सटे नोएडा में सोमवार को एक सनसनीखेज घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। सेक्टर-58 इलाके में स्थित एक निजी इंस्टीट्यूट के पास खड़ी एक बंद कार के अंदर दो लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राहगीरों ने कार के भीतर किसी भी प्रकार की हलचल न देखी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सेक्टर-58 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार का दरवाजा खोलकर देखा तो अंदर दो व्यक्ति मृत अवस्था में पड़े थे। जिनकी पहचान सचिन व लक्ष्मी शंकर के रूप में हुई गाजियाबाद के खोड़ा कालोनी के रूप में हुई।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार के लंबे समय तक बंद रहने के कारण ऑक्सीजन की कमी हो गई, जिससे दम घुटने से दोनों की मौत हुई है। मृतकों के शरीर पर किसी प्रकार की चोट या संघर्ष के निशान नहीं पाए गए, जिससे हत्या की आशंका को फिलहाल खारिज किया गया है।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों की पहचान व अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि विस्तृत रिपोर्ट पोस्टमार्टम आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।