Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशओवरटेक करने में दो लोगों की मृत्यु

ओवरटेक करने में दो लोगों की मृत्यु

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लीलकर गांव निवासी 35 वर्षीय अपने चचेरे 20 वर्षीय निकेश कुमार के साथ बाइक से अपने ससुराल पाण्डेय पुर अहिरौली जा रहे थे। खड़सरा बाजार से करीब 100 मीटर पहले पिकअप को ओवरटेक करने के प्रयास में सुरजीत की मोटरसाइकिल सामने से आ रही परिवहन निगम की बस में टकरा गई। इससे दोनों युवक छिटक कर दूर जा गिरे।
घटनास्थल पर इकट्ठा लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया। अस्पताल में चिकित्सकों ने निकेश कुमार को मृत घोषित कर दिया और सुरजीत की हालत गंभीर देख वाराणसी को रेफर कर दिया।
परिजन उसे मऊ ले जा रहे थे कि रसड़ा के आगे पकवाइनार के पास हालत खराब होने पर फिर वहीं सीएचसी लेकर पहुंचे, वहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों लोगों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments