अपने ग्रामवासीयो के लिए करा रहे है अमृत सरोवर का प्रबंध
जौनपुर(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तरप्रदेश :स्थानीय तहसील बदलापुर अंतर्गत ब्लाक के बडेरी ग्राम पंचायत गांव सहित पूरे क्षेत्र में ग्राम प्रधान के सराहनिय कार्य चर्चा का विषय बना हुआ है इस दौरान शुक्रवार को ग्राम प्रधान बृजकिशोर यादव द्वारा अमृत सरोवर का निर्माण कार्य चालू किया है जिससे लोगों ने उनकी भुरी -भुरी प्रशंसा की है।
इस दौरान ग्राम बडेरी के निवासीयों से बात करने पर पता चला है कि मिलिट्री भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद अपने लोगो की सेवा का जज्बा लिए बृजकिशोर यादव ने अपने पिता की राह पर चल ग्रामीण लोगो की सेवा करना सुरु कर दिया ।गांव गांव मे प्रति दिन घर – घर का दौरा करके लोगो का हाल तबियत जानना बुजुर्गों की सेवा दवा का व्यवस्था करना सहित अनेक कार्य करने लगे आज जब इनकी पत्नी ग्राम सभा की प्रधान हो गयी तो यादवने 3 वर्षो में ग्राम सभा में तमाम कार्यो की छड़ी लगा दी। वही ग्रामीणों के लिए रास्ता हो चकरोड हो ,गरीबो को घर और शौचालय की व्यवस्था या मछली व्यवसाय तालाब हो सौंदर्यीकरण नाली की व्यवस्था व ग्रामीण स्कूलों में बच्चो को आंगनवाडी सहित प्रत्येक सुविधाओ को ग्रामसभा मे लागू करके एक अच्छे कर्तव्यनिष्ठ युवा प्रधान होने प्रमाण दिया है। कई वर्षों से प्रधानों की शून्य कार्य शैली से नाराज ग्रामीण आज भूतपूर्व सैनिक के प्रधानी के कार्यो से खुश है तो वही जिले के सीडीओ ,बीडीओ सहित अधिकारियो में ग्रामसभा बड़ेरी के कार्यो की खूब चर्चा है। आज जब बड़ेरी ग्राम में सरोवर तालाब का निर्माण हो रहा है तो प्रधान के गुणवक्ता पूर्ण करो कि चर्चा भी जोरो शोरो मे हो रही है।
More Stories
ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या प्रधान के दरवाजे पर जमा हुई हजारों लोगों की भीड़
सड़क हादसे में घायल जवान की इलाज के दौरान मौत
तेज रफ्तार मोटर साइकिल ने मारी टक्कर व्यक्ति घायल