नगर पंचायत निचलौल व चौक का मामला
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा) जिले के नगर पंचायत निचलौल के अधिशासी अधिकारी पर मनमानी कार्य किये जाने का आरोप लगाते हुए नपं अध्यक्ष सहित नगर के वार्ड सदस्यों ने ईओ के खिलाफ मोर्चा खोला है। इसी क्रम में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अधिशासी अधिकारी को हटाने की मांग प्रतिनिधि मंडल ने की है। नगर पंचायत अध्यक्ष शिवनाथ. मद्धेशिया ने बताया कि निचलौल में अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा मनमानी ढंग से बिना बोर्ड के संज्ञान के कार्य कराया जा रहा है। इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर जानकारी दी गयी है। उन्होंने बताया कि नपं. कमेटी ने कार्यालय व्यवस्था को सही ढंग से चलाने, जनहित एवं निकाय हित की समस्याओं को निस्तारण के लिए किसी अन्य अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति की मांग की है। इस दौरान अध्यक्ष के अलावा सभासद संजय पांडेय, महातम यादव, अभिषेक सिंह, दशरथ कुमार, अजीत कुमार, साबिर अली, मनीष खड़किया व मुन्ना मद्धेशिया आदि मौजूद रहे।
चौक नगर पंचायत अध्यक्ष ने ईओ पर लगाए गंभीर वित्तीय आरोप
नगर पंचायत चौक की अध्यक्ष संगीता ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर नगर में बिना टेंडर कराए गए निर्माण कार्यों के लिए अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
अध्यक्ष की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने एडीएम व ट्रेजरी अफसर को जांच का आदेश दिया है। जांच में शिकायत की पुष्टि हुई तो कार्रवाई हो सकती है। चौक नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता ने ईओ दिनेश कुमार सिंह पर भारी वित्तीय अनियमितता कर सरकारी धन को ठिकाने लगाने का आरोप लगाया है। नगर पंचायत अध्यक्ष के आरोप के मुताबिक ईओ ने बिना उनके स्वीकृति / हस्ताक्षर व बिना टेंडर की प्रक्रिया पूरी कराए 3 लाख 62 हजार 475 रुपये का निर्माण कराया निर्माण करने के लिए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर व स्वीकृति प्रदान करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। यह वित्तीय अनियमितता एवं पदीय दायित्वों का दुरूपयोग है। शासनादेश एवं अधिनियम के प्रावधानों के विरुद्ध है। नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता देवी ने डीएम को शिकायती पत्र में यह भी भय दिखाया है कि इस मनमाने रवैये से उन्हें अनियमितता का दोषी बनाया जा सकता है। प्रकरण में अध्यक्ष ने डीएम से संबंधित फाइल की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अध्यक्ष संगीता के मुताबिक अनियमित भुगतान की सभी प्रक्रिया में दस्तावेज पर ईओ के समकक्ष वरिष्ठ लिपिक ने भी हस्ताक्षर किया है। किसी भी दस्तावेज पर उनका हस्ताक्षर नहीं है
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष