Monday, October 13, 2025
HomeUncategorizedअग्निवीर भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले गिरोह के दो...

अग्निवीर भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

मेरठ/मुजफ्फरनगर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को मेडिकल परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को दबोच लिया है।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/encounter-in-kandhamal-forest-sog-commandant-rank-officer-injured/

एसटीएफ की मेरठ इकाई के अपर अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना निवासी नरेश और शाहपुर थाना क्षेत्र के कंकरा गांव निवासी सचिन के रूप में हुई है। दोनों को बृहस्पतिवार को मेरठ स्थित सैन्य अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया, जहां वे अभ्यर्थियों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रहे थे।

एसटीएफ ने बताया कि आरोपियों के पास से सेना की दो जाली मुहरें, दो फर्जी प्रवेश पत्र, एक अंकपत्र, अभ्यर्थियों के विवरण वाले हस्तलिखित कागजात, दो मोबाइल फोन, एक ऑल्टो कार और चार हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/prof-manoj-kumar-srivastava-became-the-principal-of-kalpanath-rai-medical-college/

अधिकारियों के अनुसार, गिरोह अभ्यर्थियों को मेडिकल परीक्षा में पास कराने का झूठा वादा करके उनसे मोटी रकम ऐंठता था। अभी गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जा रहा।

EDIT INTO SEO FRIENDLY

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments