बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जनपद के थाना क्षेत्र बरहज अंतर्गत ग्राम चकरा नोनार में जमीनी विवाद को लेकर 1- बैजनाथ यादव पुत्र हंस नाथ यादव(उम्र लगभग 40 वर्ष), 2- लालजी यादव पुत्र सुभाष यादव(उम्र लगभग 30 वर्ष) द्वारा अपने लाइसेंसी दोनाली बंदूक से अपने गांव के ही पट्टीदार 1- रमेश यादव पुत्र लालधारी यादव (उम्र लगभग 40 वर्ष), 2- कोकिलानंद यादव पुत्र लालधारी यादव (उम्र लगभग 30 वर्ष), 3- बेचू यादव पुत्र रामनाथ यादव (उम्र लगभग 50 वर्ष),4- राजाराम यादव पुत्र रामबचन यादव (उम्र लगभग वर्ष) को गोली मार दिया गया । गोली चलने पर बीच-बचाव करने आए तीन और व्यक्ति क्रमशः 1- शिवानंद यादव पुत्र हरेराम यादव(उम्र लगभग 35 वर्ष),2- देवानंद यादव पुत्र हरिराम यादव (उम्र लगभग 28 वर्ष),3- अंकित यादव पुत्र उमेश यादव (उम्र लगभग 30 वर्ष) को भी छर्रा लगने से घायल होने की बात ग्रामीणों द्वारा बताई जा रही है । उक्त घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को दवा इलाज हेतु जिला अस्पताल देवरिया भेज दिया गया । जहां चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है । गोली मारने वाले सभी अभियुक्त मौके से फरार हैं । सुरक्षा के दृष्टिगत गांव में पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है । वर्तमान में उक्त घायलों में 1-रमेश यादव पुत्र लालधारी यादव (उम्र लगभग 40 वर्ष) 2- कोकिलानंद यादव पुत्र लालधारी यादव(उम्र लगभग 30 वर्ष) की मृत्यु होने की बात प्रकाश में आई है । अभी तक पीड़ित पक्ष द्वारा थाना स्थानीय पर कोई तहरीर नहीं दी गई है
संवादाता बरहज
More Stories
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: अब आवासीय भवन में खोल सकेंगे दुकानें, शहरी कारोबारियों को मिली राहत
आपसी दुश्मनी में चचेरे भाई ने चलाई गोली, चार गोली लगने के बाद भी बची जान भरनो थाना क्षेत्र के बरांदा गांव में फैली दहशत, पुलिस जांच में जुटी
‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025’ का भव्य आगाज़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन