नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राजधानी दिल्ली के नांगलोई रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार एक दर्दनाक हादसा हो गया। रेल पटरी पार करते समय दो नाबालिग बहनें ट्रेन की चपेट में आ गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया और सैकड़ों की संख्या में लोग रेलवे ट्रैक पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे।
अधिकारियों के मुताबिक, हादसा दोपहर करीब एक बजे सुखी नहर के पास हुआ। इस दौरान ट्रेन संख्या 12485 वहां से गुजर रही थी, तभी सात वर्षीय रौनक खातून और आठ वर्षीय शाइस्ता, जो प्रेम नगर क्षेत्र की रहने वाली थीं, उसकी चपेट में आ गईं। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/gangs-are-luring-indians-with-the-promise-of-jobs-in-iran-a-stern-warning-from-the-ministry-of-external-affairs/
जैसे ही यह खबर इलाके में फैली, लगभग 700 स्थानीय लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और पटरी पर बैठकर विरोध जताया। इससे ट्रेन सेवाएं कुछ समय के लिए बाधित हो गईं। स्थिति को काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) मौके पर तैनात किया गया।
पुलिस के अनुसार, दोनों लड़कियां स्कूल से लौटते समय रेलवे पटरी पार कर रही थीं, तभी यह हादसा हुआ। फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और पूरे मामले की जांच जारी है।
इस दर्दनाक हादसे ने इलाके में शोक और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चों और राहगीरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पटरी पार करने के स्थानों पर बैरिकेडिंग और सुरक्षित क्रॉसिंग की व्यवस्था होनी चाहिए।