
सुलतानपुर,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के बंधुआ कलां क्षेत्र में बृहस्पतिवार को पोखर में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बंधुआ कलां निवासी रामकुमार (14) और विनय (15) बकरी चराने के लिए गांव के बाहर गये थे। इस दौरान वे झारखंड मंदिर के पीछे बने पोखर में नहाने लगे। लगातार बारिश से पोखर का जलस्तर बढ़ा हुआ था, जिससे नहाते समय दोनों किशोर गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव बाहर निकाले। बंधुआ कलां थाने के प्रभारी धर्मबीर सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
इस हृदयविदारक हादसे से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान