Thursday, January 15, 2026
HomeUncategorizedचांडिल में दो मालगाड़ियों की टक्कर, रेल यातायात ठप – 10 ट्रेनें...

चांडिल में दो मालगाड़ियों की टक्कर, रेल यातायात ठप – 10 ट्रेनें रद्द, 20 से अधिक प्रभावित


धनबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)खरसावां जिले के चांडिल रेलवे स्टेशन के पास शनिवार सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में दोनों ट्रेनों के चालक दल के कुछ सदस्यों को हल्की चोटें आई हैं। सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

हादसे के बाद चांडिल–मुरी रेलखंड पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। सुरक्षा और राहत कार्य के चलते कई घंटे तक लाइन खाली नहीं हो पाई। इस वजह से करीब 10 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा, जबकि 20 से अधिक ट्रेनें आंशिक रूप से प्रभावित हुई हैं।

रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें
टाटानगर से शालीमार–तंबाराम एक्सप्रेस, बक्सर–टाटा एक्सप्रेस, दुर्ग–आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस, पटना–टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस, भुवनेश्वर–आनंद विहार साप्ताहिक ट्रेन, टाटा–कटिहार और कटिहार–टाटा ट्रेन, अमृतसर–टाटा, पुरी–आनंद विहार सहित कई अन्य ट्रेनें रद्द की गई हैं। इसके अलावा चक्रधरपुर–गोमो मेमू एक्सप्रेस, टाटा–आरा एक्सप्रेस, टाटा–पटना वंदे भारत, झारग्राम–पुरुलिया मेमू, टाटा–हटिया मेमू और टाटा–आसनसोल ट्रेन भी रद्द कर दी गई हैं।

डाइवर्ट और वैकल्पिक मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
भुवनेश्वर–नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को डायवर्ट कर दिया गया है। भुवनेश्वर–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को झारसुगुड़ा–राउरकेला–हटिया मार्ग से चलाया जा रहा है। बिलासपुर–पटना एक्सप्रेस को टाटानगर–खड़कपुर–मिदनापुर–आद्रा–आसनसोल होकर, जबकि हावड़ा–रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस को खड़कपुर–मिदनापुर–आद्रा–रांची होकर चलाया जा रहा है।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके। हादसे के कारण कई स्थानों पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments