
महोबा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) खन्ना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार एक अज्ञात ट्रक की टक्कर से कार सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही दोनों की जान चली गई।
महोबा नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक दुबे ने बताया कि शुक्रवार को खन्ना थाना क्षेत्र अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर ‘ऑल्टो’ कार को एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार दोनों भाइयों – आशुतोष द्विवेदी (32) और उत्कर्ष द्विवेदी (26) – की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बांदा जिले के अतर्रा कस्बा निवासी और हिन्दू इंटर कॉलेज के शिक्षक संतोष द्विवेदी के बेटे थे।
परिजनों के अनुसार, आशुतोष दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था, जबकि छोटा भाई उत्कर्ष दिल्ली के एक शासकीय विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत था। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीओ ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस घटना से परिजनों और क्षेत्र में शोक की लहर है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान