July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सड़क हादसे में दो की मौत, एक की हालत गंभीर — रामलक्षन चौकी क्षेत्र में मची सनसनी

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद देवरिया के रुद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामलक्षन चौकी के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। पीकअप वाहन और मोटरसाइकिल के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। मृतकों में एक युवक की मौके पर ही जान चली गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन लोग कहीं जा रहे थे, तभी रामलक्षन चौकी क्षेत्र में तेज रफ्तार पीकअप वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि मोटरसाइकिल सवार प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल सूचना दिए जाने पर चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गौरीबाजार भेजा गया।

सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए घायलों को देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान गुलाब मद्देशिया ने भी दम तोड़ दिया। इस हादसे में गुलाब की पत्नी मीरा देवी की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है और उनका इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है।

पुलिस ने मौके से दुर्घटनाग्रस्त पीकअप वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतकों के परिजनों की तहरीर के आधार पर वाहन चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इस हृदयविदारक दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोग और परिजन इस अकल्पनीय दुर्घटना से सदमे में हैं। वहीं, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।