Sunday, December 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीडीयू में दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर 8 से

डीडीयू में दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर 8 से

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के एम्प्लॉयमेंट ब्यूरो, गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में हीरक जयंती वर्ष– 2025 के उपलक्ष्य में ‘ दिशानयम– पाथ टू सक्सेस ’ दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन 8 एवं 9 अप्रैल 2025 को किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन का उद्घाटन 8 अप्रैल को पूर्वाह्न 11:30 बजे विश्वविद्यालय के संवाद भवन में होगा। इस जॉब फेयर में डेढ़ दर्जन से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित कंपनियाँ प्रतिभाग करेंगी। इस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राएँ भाग लेंगे। जिनमें बी.टेक, बीबीए, एमबीए, कृषि, बीएससी, बीकॉम, बीए सहित अन्य स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी शामिल हैं।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि “हमारा उद्देश्य केवल शिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान कर उनके भविष्य को सशक्त बनाना भी हमारी प्राथमिकता है। यह जॉब फेयर न केवल एक अवसर है, बल्कि विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, संवाद कौशल और व्यावसायिक दक्षता के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।” एम्प्लॉयमेंट ब्यूरो, गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि यह फेयर विद्यार्थियों को कॉरपोरेट जगत से जोड़ने का एक सशक्त मंच है। उन्होंने कहा कि “हीरक जयंती वर्ष के इस महत्वपूर्ण आयोजन के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे विद्यार्थियों को न केवल योग्य बनाया जाए, बल्कि उन्हें मौके भी विश्वविद्यालय स्तर पर प्रदान किए जाएँ।”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments