
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा): राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडिप योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु बरहज तहसील मुख्यालय पर दो दिवसीय आकलन एवं चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका ने किया।
इस विशेष शिविर का आयोजन एलिम्को (ALIMCO) और रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जो 4 जुलाई तक चलेगा। उद्घाटन अवसर पर विधायक दीपक मिश्रा ने कहा कि सरकार वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों की कठिनाइयों को दूर करने हेतु संकल्पबद्ध है। राष्ट्रीय वयोश्री योजना के माध्यम से ऐसे नागरिकों को चलने-फिरने, देखने-सुनने जैसे कार्यों में सहयोग देने वाले उपकरण निःशुल्क प्रदान किए जा रहे हैं।
शिविर के पहले दिन पुनर्वास अधिकारी कंचन चौधरी, ऑडियोलॉजिस्ट अशोक प्रताप सिंह, ईडीपी शिवम् शुक्ला एवं लिपू दलाई की टीम द्वारा कुल 62 लाभार्थियों — जिनमें 8 दिव्यांगजन और 54 वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं — की जांच की गई। जांच के बाद सभी लाभार्थियों को सहायक उपकरणों के लिए चिन्हित किया गया और टोकन वितरित किए गए।
इस अवसर पर रेड क्रॉस के मंडल प्रभारी अजय प्रताप सिंह, जितेन्द्र कुमार भारत, रामजी सिंह, सभासद लव कुमार सोनकर, नवाब हुसैन, प्रह्लाद गुप्ता, नागेन्द्र प्रताप सिंह, विवेक प्रताप सिंह, रामधनी निषाद, प्रभात सिंह, बृजानंद निषाद, धीरेन्द्र तिवारी, दीनानाथ निषाद, सचिदानंद मल्ल, विकास यादव सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह शिविर न केवल सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत को दर्शाता है बल्कि समाज के कमजोर वर्गों को मुख्यधारा में जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
More Stories
पुणे में अमित शाह के दौरे से यातायात प्रतिबंध, कई स्कूलों में अवकाश
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: अब आवासीय भवन में खोल सकेंगे दुकानें, शहरी कारोबारियों को मिली राहत
आपसी दुश्मनी में चचेरे भाई ने चलाई गोली, चार गोली लगने के बाद भी बची जान भरनो थाना क्षेत्र के बरांदा गांव में फैली दहशत, पुलिस जांच में जुटी